रूस के राष्ट्रपति ने संधि पर किए हस्ताक्षर
रूस के राष्ट्रपति ने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) और लुगंस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) की मान्यता से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर ये ऐलान किया है। रूसी राष्ट्रपति ने डीपीआर के प्रमुख डेनिस पुशिलिन और एलपीआर के प्रमुख लियोनिद पासचनिक के साथ संधि पर भी हस्ताक्षर किए हैं। रूस और डीपीआर, एलपीआर के बीच ये संधि मैत्री, सहयोग और पारस्परिक सहायता को लेकर है।
यह भी पढ़ें – अमरीका का दावा, पुतिन ने दे दिया हमले का आदेश, यूक्रेन को घेर रखा है डेढ़ लाख रूसी सैनिकों ने
यूक्रेन कठपुतली शासन वाला अमेरिकी उपनिवेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में यूक्रेन को अमेरिका का उपनिवेश बताते हुए कहा कि यूक्रेन का शासन अमेरिका के हाथों की कठपुतली है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन को सामूहिक विनाश के हथियार मिल जाते हैं तो वैश्विक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा। बीते महीनों में यूक्रेन पश्चिमी हथियारों से भर गया है।
आजादी का श्रेय कट्टरपंथी लेते हैं : पुतिन
रूसी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन को पूरी तरह से कम्युनिस्ट शासन के तहत रूस द्वारा बनाया गया था। कट्टरपंथी इसकी स्वतंत्रता का श्रेय ले रहे है। पुतिन ने कहा कि कट्टरपंथी और राष्ट्रवादी यूक्रेन की स्वतंत्रता का श्रेय लेते हैं, लेकिन उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कि कम्युनिस्ट पार्टी ने यूटोपियन फंतासी और राष्ट्रवाद के संक्रमण के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा था।