जर्मनी और इटली को भी दिया झटका
हाल ही में रूस ने जर्मनी (Germany) और इटली (Italy) को झटका दिया है। रुस ने इन दोनों देशों की करीब 700 मिलियन यूरो (करीब 6 हज़ार करोड़ रुपये) की संपत्ति जब्त कर ली है। रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) की एक अदालत ने हाल ही में रूस में तीन वेस्टर्न बैंकों की करीब 700 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। इन बैंकों में इटली का UniCredit और जर्मनी के Deutsche Bank और Commerzbank हैं।