विदेश

यूएन के सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का रूस ने किया समर्थन

Russia Supports India: रूस ने हाल में एक बार फिर भारत का समर्थन किया है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि रूस ने किस मामले में भारत का समर्थन किया है। आइए जानते हैं।

Dec 28, 2023 / 01:21 pm

Tanay Mishra

India in UNSC

भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) इस समय रूस में हैं। विदेश मंत्री जयशंकर 5 दिवसीय रूस दौरे पर हैं। रूस के अपने इस दौरे के दौरान जयशंकर ने रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से भी मुलाकात की और बातचीत भी की। जयशंकर ने इस दौरान क्रेमलिन (Kremlin) में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से भी मुलाकात और बातचीत की। पुतिन वैसे सिर्फ अपने समकक्षों से ही मिलते हैं पर भारत के लिए उन्होंने अपनी परंपरा भी तोड़ दी। साथ ही पुतिन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना दोस्त बताते हुए अगले साल रूस आने का आमंत्रण भी दिया। इतना ही नहीं, जयशंकर के इस दौरे के दौरान रूस ने एक अहम मामले में भारत का समर्थन भी किया।


यूएन के सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का रूस ने किया समर्थन

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने यूएन के सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता पर बात करते हुए कहा, “हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की बात का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना एक बेहद ही अच्छी बात होगी और यह जल्द से जल्द होना चाहिए। भारत की विदेश नीति और बहुपक्षीय कूटनीति काबिलेतारीफ है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर भारत अहम योगदान दे सकता है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस ने पहले भी समय-समय पर यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है।


यह भी पढ़ें

अमेरिका में भीषण रोड एक्सीडेंट, आंध्र प्रदेश मूल के 6 लोगों की मौत

Hindi News / world / यूएन के सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का रूस ने किया समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.