रूस ने मार गिराए दो कॉम्बैट ड्रोन्स
रूस की राजधानी मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन (Sergei Sobyanin) ने अपने टेलीग्राम पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि देर रात दो कॉम्बैट ड्रोन्स को मॉस्को में घुसते हुए पाया गया। दोनों ड्रोन्स को रूस के एयर डिफेंस ने मार गिराया। एक ड्रोन को दोमोदेदोवो इलाके में और दूसरे को मिन्स्क हाईवे के पास मार गिराया। सोबयानिन ने यह भी बताया कि इन ड्रोन्स से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
हमलावर का नाम नहीं किया उजागर
मॉस्को के मेयर सोबयानिन ने दोनों ड्रोन्स को मॉस्को में मार गिराने की जानकारी तो दे दी, पर यह नहीं बताया कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था। हालांकि यह साफ़ है कि इस हमले के पीछे यूक्रेन का ही हाथ था।