scriptलोकसभा चुनाव के दौरान भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा अमेरिका, रूस का बड़ा आरोप | Russia said that America is trying to destabilize India during the Lok Sabha elections | Patrika News
विदेश

लोकसभा चुनाव के दौरान भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा अमेरिका, रूस का बड़ा आरोप

अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCAIRF) की हालिया आई रिपोर्ट में धार्मिक स्वतंत्रता के कथित उल्लंघन को लेकर भारत की आलोचना की थी। आयोग ने भारत को ‘विशेष चिंता का देश’ घोषित करने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग को सिफारिश भेजी थी।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 11:22 am

Jyoti Sharma

Russia said that America is trying to destabilize India during the Lok Sabha elections

Russia said that America is trying to destabilize India during the Lok Sabha elections

रूस ने भारत के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है। रूस का कहना है कि अमेरिका भारत के लोकसभा चुनावों के दौरान ही उसे अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। रूसी सरकार (Russia) के स्वामित्व वाले एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि अमेरिका (USA) को भारत की राष्ट्रीय मानसिकता और इतिहास की समझ नहीं है और वो भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। 

क्यों लगाया रूस ने आरोप? 

ज़खारोवा ने इसे इसे भारत के लिए अपमानजनक बताया। अमेरिका जो भी आरोप भारत पर लगा रहा है उसके चलते भारत की राजनीति में हलचल मची है और आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) कठिन हो रहे हैं। जो कि अमेरिका चाहता ही था। बता दें कि अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCAIRF) की हालिया आई रिपोर्ट में धार्मिक स्वतंत्रता के कथित उल्लंघन को लेकर भारत की आलोचना की थी। आयोग ने भारत को ‘विशेष चिंता का देश’ घोषित करने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग को सिफारिश भेजी थी। 

क्या किया था अमेरिका ने?

इस रिपोर्ट में भारत की बीजेपी सरकार पर भेदभावपूर्ण राष्ट्रवादी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और धर्मांतरण और गो-हत्या विरोधी कानूनों के लगातार प्रवर्तन को भी निशाना बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कानूनों को लागू करने को लेकर धार्मिक अल्पसंख्यकों को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गयास उन्हें ही जानबूझ कर निशाना बनाया गया। 

Hindi News/ world / लोकसभा चुनाव के दौरान भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा अमेरिका, रूस का बड़ा आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो