बेहद खतरनाक खेल खेल रहे रूस और ईरान
एजेंसियों ने कहा कि रूस अमेरिका के चुनाव में विश्वास को खत्म करने, वोटर्स के मन में डर पैदा करने वाले वीडियो बना रहे हैं और फेक खबरें फैला रहे हैं। ऐसे में चुनावों की वोटिंग के दौरान हिंसा भड़क सकती है, सिर्फ इतना ही इसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर बड़े पैमाने पर पड़ सकता है। रूस के अलावा ईरान भी अमेरिका के लिए एक बड़ा खतरा बनकर पैदा हुआ है। ईरान ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान को प्रभावित करने के लिए कई साइबर गतिविधियाँ की हैं, जिसके सबूत भी मिले हैं। एजेंसी ने कहा कि ईरान उन चुनिंदा पूर्व अमेरिकी अधिकारियों से बदला लेने के लिए उतावले हैं जिन्हें वो जनवरी 2020 में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क़ुद्स फ़ोर्स (IRGC-QF) कमांडर सुलेमानी की मौत के लिए दोषी मानता है।