आवासीय परिसर पर किया गया हमला
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉय़टर्स ने रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS के हवाले से खबर दी है कि रूस की राजधानी मॉस्को से लगभग 800 किमी दूर पूर्व में स्थित शहर कज़ान में एक आवासीय परिसर पर ड्रोन अटैक हुआ है। TASS एजेंसी ने कहा कि इस हमले को लेकर 8 ड्रोन अटैक दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 6 अटैक तो रिहायशी इमारतों पर किए गए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। रूस की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े बाज़ा टेलीग्राम चैनल ने एक असत्यापित वीडियो फुटेज भी पब्लिश किया है। इस वीडियो में एक ड्रोन को ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया है। जिससे एक बड़ा आग का गोला बन रहा है। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। न्यूज एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि इस ड्रोन अटैक का आरोप यूक्रेनी सेना पर लगा है। पिछली बार हुए अटैक का आरोप भी यूक्रेन पर ही लगा था।