यूक्रेन पर एक और हमला
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) इस समय देश से बाहर हैं। वह यूरोप दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह अब तक वह इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला (Sergio Mattarella), प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni), पोप फ्रांसिस (Pope Francis), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से मिल चुके हैं। आज ज़ेलेन्स्की यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से लंदन में मुलाकात करेंगे।
ज़ेलेन्स्की के इसी यूरोपीय दौरे के दौरान रूस की तरफ से यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया गया है। यह हमला आज सुबह ईस्टर्न यूक्रेन के शहर अव्दिवका (Avdiivka) पर किया गया। इस हमले में एक अस्पताल पर मिसाइलें दागी गई।
पाकिस्तान: इमरान खान विरोधी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, PTI के हज़ारों समर्थकों को पुलिस ने उठाया
4 लोगों की हुई मौत
रूस के इस नए मिसाइल अटैक में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।
मदद का नहीं होगा फायदा
ज़ेलेन्स्की के यूरोपीय दौरे के दौरान कई देशों ने उन्हें सैन्य सहायता देने का वादा किया है। ऐसे में इस हमले के बाद रूस की तरफ से यह बयान दिया गया है कि यूक्रेन की मदद करने के बावजूद उन्हें इस युद्ध में कोई फायदा नहीं होगा।