रूस ने यूक्रेन पर लगाया व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश का आरोप
बुधवार, 3 मई को रूस ने यूक्रेन पर रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के क्रेमलिन निवास पर ड्रोन अटैक से उनकी हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुतिन के क्रेमलिन निवास के ऊपर की तरफ एक ड्रोन आकर टकराता है और आग लग जाती है। इस हमले में पुतिन को कुछ नहीं हुआ। पर रूस ने इसे एक आतंकी हमला बताया है। वहीं यूक्रेन ने कहा है कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई ड्रोन अटैक नहीं किया गया है।
रूस ने यूक्रेनी ड्रोन अटैक के लिए अमरीका को ठहराया ज़िम्मेदार
कल क्रेमलिन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद क्रेमलिन में तनाव का माहौल है। यूक्रेन पहले ही इस हमले में अपनी भूमिका को नकार चुका है। अब आज रूस की तरफ से इस मामले में एक बड़ा बयान सामने आया है। रूस ने यूक्रेनी ड्रोन अटैक के लिए अमरीका (United States Of America) को ज़िम्मेदार ठहराया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता और पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने यूक्रेनी ड्रोन अटैक के पीछे अमरीका को मास्टरमाइंड बताया है। पेस्कोव ने कहा है कि इस तरह के फैसले यूक्रेनी राजधानी कीव (Kyiv) में नहीं, बल्कि अमरीकी राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington, D.C.) में लिए जाते हैं। यूक्रेन सिर्फ वो करता है जो उसे करने के लिए कहा जाता है।
अमरीका रहा है यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युद्ध शुरू होने से अब तक रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद करने के मामले में अमरीका सबसे आगे रहा है। अमरीका ने यूक्रेन को वित्तीय सहायता के साथ ही कई हथियार भी दिए हैं। इसके साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) साफ कर चुके हैं कि जब तब युद्ध चलेगा, अमरीका इसमें यूक्रेन का साथ देगा।