15 लोगों की मौत
सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के अल फशीर में आरएसएफ के हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। चश्मदीद गवाह के अनुसार आरएसएफ ने जमजम शिविर में 6 गोले बरसाए और पशु बाज़ार में 4 गोले, जिससे हाहाकार मच गया।64 लोग घायल
आरएसएफ के इस हमले में 64 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों को तो छुट्टी मिल गई है, लेकिन कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। यह भी पढ़ें