विदेश

सूडान में फिर आरएसएफ का हमला, 12 लोगों की मौत

Another RSF Attack In Sudan: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ के हमलों के मामले अक्सर ही सामने आते हैं। एक बार फिर आरएसएफ ने लोगों पर हमला किया है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 12:04 pm

Tanay Mishra

RSF fighters in Sudan

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को शुरू हुई जंग अभी भी खत्म नहीं हुई है। इस वजह से रह-रहकर सूडान में आरएसएफ के हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद आरएसएफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। एक बार फिर आरएसएफ ने सूडान में लोगों पर हमला किया। आरएसएफ ने शुक्रवार को गीजिरा (Gezira) राज्य के अल-महेरिबा (Al-Meheiriba) के कुछ गांवों में लोगों पर हमला किया।

12 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार गीजिरा राज्य के अल-महेरिबा में गांवों पर किए आरएसएफ के हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। आरएसएफ के लड़ाकों ने गोलीबारी करते हुए इन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

दर्जनों लोग घायल

आरएसएफ के हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो गए। घायलों में से कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

पेरू में भूकंप का झटका, थर्राई धरती

संबंधित विषय:

Hindi News / world / सूडान में फिर आरएसएफ का हमला, 12 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.