ग्रीन सिग्नल की होगी ज़रूरत
रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस इओहानिस (Klaus Iohannis) ने यह साफ कर दिया है कि इस तरह का फैसला लेने के लिए पहले राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा गतिविधियों के समन्वय के लिए ज़िम्मेदार एक स्वायत्त प्रशासनिक प्राधिकरण से ग्रीन सिग्नल लेना ज़रूरी होगा।