ऋषि ने यूके के साथ ही दुनियाभर में दीपावली मनाने वालों को इस पावन त्यौहार की शुभकामाएं दी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दीपावली पूजा में हिस्सा भी लिया। ऋषि ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की।
श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद
ऋषि ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ दीपावली पूजा में हिस्सा तो लिया ही, इसके बाद पूर्व ब्रिटिश पीएम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं में प्रसाद भी बांटा।
दीपावली से एक दिन पहले इस्तीफा
2022 में ऋषि यूके के पीएम बने थे और ऐसा करने वाले वह पहले हिंदू भी। जुलाई, 2024 में हुए चुनाव में उनकी कंज़र्वेटिव पार्टी हार गई थी और लेबर पार्टी को जीत हासिल हुई। ऐसे में ऋषि ने ब्रिटिश संसद में नेता प्रतिपक्ष का पद संभाला। लेकिन उन्होंने दीपावली से एक दिन पहले ही यानी कि 30 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया।