दूसरे राउंड के रनऑफ चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी
14 मई को तुर्की में हुए पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहने के बाद 28 मई को हुए दूसरे राउंड के रनऑफ चुनाव में एर्दोगन ने बाजी मार ली। देर रात चुनाव के नतीजे सामने आए और एर्दोगन ने कुल 52.1% वोट पाकर जीत हासिल की। पिछले राउंड में एर्दोगन को 50% वोट भी नहीं मिले थे, पर दूसरे राउंड में एर्दोगन ने जोरदार वापसी करते हुए राष्ट्रपति पद पर एक बार फिर कब्ज़ा कर लिया। हालांकि दोनों राउंड्स में केमल किलिकडारोग्लू (Kemal Kilicdaroglu) ने एर्दोगन को कड़ी टक्कर दी, पर इसके बावजूद एर्दोगन जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश
लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी इस जीत के साथ एर्दोगन ने लगातार 11वीं बार तुर्की का राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया। लगातार 11वीं बार तुर्की में राष्ट्रपति पद पर एर्दोगन की ताजपोशी होगी। जीत के साथ ही एर्दोगन को अलग-अलग देशों के लीडर्स से बधाई मिलनी शुरू हो गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने भी ट्विटर पर एर्दोगन को जीत की बधाई दी।