विदेशी भी दंग रह गए
उन्होंने बताया कि यूरोप के द्वीपीय देश माल्टा यूरोप में रह रहीं मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थान की बेटी धोली मीणा ने सीधे यूरोप से बताया कि यूरोप में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। सात समंदर पर भाइयों के लिए बहनों का ऐसा समर्पण देख कर विदेशी भी दंग रह गए। यूरोप की बहनों ने भारत में रहने वाले भाइयों को राखियां भेजीं तो भारत की बहनों ने यूरोप में रह रहे भाइयों को वहां राखियां भेजीं।आश्चर्य करने लगे
धोली मीणा ( Dholi Meena)ने बताया कि माल्टा में रहने वाले ऐसे कई प्रवासी भारतीय परिवारों ने अपने परिवार वालों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया तो अंग्रेज इस पर्व और बहनों के भाइयों के लिए ऐसे समर्पण भाव से उत्साह देख कर आश्चर्य करने लगे।भारतीय दुकानों पर राखियां
उन्होंने बताया कि भारतीय समुदाय के लोगों की ओर से चलाई जा रही दुकानों पर ही राखियां मिलती हैं। यहां राखी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। कई भारतीय परचूनी की दुकानों पर सारा भारतीय सामान मिलता है। दुकानदार राखी व अन्य आइटम्स भारत से मंगवाते हैं। इन दुकानों पर हर तरह के मसाले, दाले एवं अन्य खाद्य सामग्री आसानी से मिल जाती है। गौरतलब है कि राजस्थान की धोली मीणा विदेश में खास अंदाज के लिए चर्चित हैं। दौसा जले के निमाली गांव की रहने वाली धोली मीणा विदेश में रहते हुए राजस्थानी पहनावे के चलते चर्चा में रहती हैं।