पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र मेघवार सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से सभी बाधाओं को पार कर लिया। उनकी नियुक्ति को साथी अफसर सकारात्मक बदलाव मान रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि मेघवार की मौजूदगी से न केवल कानून व्यवसथा में सुधार होगा, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय की चिंताओं को भी दूर करने में मदद मिलेगी।