…
आयी रे आयी गौरल आयी चेत महीना लागा
हुई दिवानी सखियां सारी पूजा में मन लागा
राना ने बताया कि इस उत्सव के माध्यम से गणगौर की परंपरा कायम रखी गई और राजस्थानी समुदाय की एकता और संस्कृति को मजबूती से निभाया गया। ….
Germany News in Hindi : भौगोलिक भारत से बाहर आत्मीयता की डोर से बसा एक और भारत है भारतवंशियों का भारत ( Indian Origin)। प्रवासी भारतीय ( Indian Diaspora) जिस देश में बसे,वहां सभी एनआरआई ( NRI ) परिवारों ने मिल कर परदेस में अपना एक लघु भारत बसा लिया है। इनमें जर्मनी भी शामिल है। जर्मनी में इन दिनों मनाए जा रहे बीकानेर की गणगौर ( Gangaur of Bikaner) की छटा ही निराली है।
•Apr 08, 2024 / 06:09 pm•
M I Zahir
Hindi News / world / NRI Live from Germany : भंवर म्हनै पूजण दयो गणगौर … जर्मनी में दिखी बीकानेर की गणगौर की निराली छटा