मध्यस्थता की कोशिश में लगा हुआ है कतर
कतर इस युद्ध में इज़रायल और हमास के बीच मध्यस्थता की कोशिश में लगा हुआ है। अब तक हमास ने जिन 4 बंधकों को आज़ाद किया है, उन्हें आज़ाद कराने में कतर ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अभी भी हमास के कब्ज़े में 200 से ज़्यादा बंधक हैं और कतर कोशिश कर रहा है कि सभी बंधकों को जल्द से जल्द आज़ाद कराया जा सके।
इज़रायल के एक शर्त मानने पर बंधकों को आज़ाद करने के लिए तैयार है हमास
हमास पहले ही सभी बंधकों को एक घंटे के भीतर आज़ाद करने की बात कर चुका है। लेकिन इसके लिए हमास की एक शर्त है। शर्त यह है कि इज़रायली सेना को गाज़ा पर हमले बंद करने होंगे। हमास ने साफ कर दिया है कि अगर इज़रायली सेना गाज़ा में बमबारी और एयर स्ट्राइक्स करना बंद कर देती है तो सभी बंधकों को आज़ाद कर दिया जाएगा।