गुल हुई बिजली
पुएर्तो रिको में 31 दिसंबर को सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बिजली की समस्या (Power Outage) की शुरुआत हुई। जानकारी के अनुसार आइलैंड पर 80% से ज़्यादा लोगों के घर की बिजली चली गई। इस वजह से लोगों को पूरे दिन काफी परेशानी हुई।अंधेरे में किया लोगों ने नए साल का स्वागत
पूरे दिन पुएर्तो रिको में ज़्यादातर लोग बिजली गुल होने से परेशान रहे। बिजली कंपनी के वर्कर्स पूरे दिन इस समस्या के समाधान में लगे रहे। रात 11 बजे तक करीब 7 लाख लोगों के घरों की बिजली आ गई, लेकिन फिर भी लाखों लोगों को इस समस्या से समाधान नहीं मिला। ऐसे में लाखों लोगों ने अंधेरे में नए साल का स्वागत किया। यह भी पढ़ें
शादी का यह कार्ड हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखकर लोगों ने लगाए जमकर ठहाके
किस वजह से गुल हुई बिजली?
पुएर्तो रिको में बिजली गुल किस वजह से हुई, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस मामले की जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस वजह से आइलैंड पर बिजली का संकट पैदा हुआ।बिजली कंपनी ने मांगी लोगों से माफी
पुएर्तो रिको में बिजली गुल होने से पैदा हुई समस्या से लोगों को जो परेशानी हुई, उसके लिए बिजली कंपनी लूमा (LUMA) ने लोगों से माफी मांगी। कंपनी ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था कि बड़ी संख्या में लोगों का नया साल बिना बिजली के शुरू होगा और इसके लिए उन्होंने खेद भी जताया। साथ ही इस बात का आश्वासन भी दिया कि जल्द से जल्द सभी लोगों की बिजली की परेशानी दूर की जाएगी। यह भी पढ़ें
South Korea Plane Crash: प्लेन क्रैश में सब कुछ खत्म तो कैसे ज़िंदा बचे 2 लोग, ‘आपबीती’ सुन उड़ जाएंगे होश
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिया स्थिति का जायज़ा
मंगलवार की शाम को व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने पुएर्तो रिको में बिजली की समस्या का जायज़ा लिया। इसके साथ ही अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रैनहोम (Jennifer Granholm) ने पुएर्तो रिको के गवर्नर पेड्रो पियरलुसी (Pedro Pierluisi) से बात की और बाइडन के निर्देश पर बिजली की समस्या को जल्द दूर करने के लिए मदद करना का प्रस्ताव भी दिया। यह भी पढ़ें