10 लोगों की हुई मौत
मलेशिया के सेलांगोर राज्य के सुबंग जया शहर में गुरुवार को हुए प्राइवेट प्लेन के हाईवे पर क्रैश होने के हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 लोग प्लेन में सवार थे, जिनमें 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स थे। प्लेन के क्रैश होने से उसकी हाईवे पर एक कार से टक्कर हो गई और कार ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हो गई। इस क्रैश का असर एक मोटरसाइकिल सवार शख्स पर भी हुआ और इसकी भी इस हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई।
वीडियो में दिखा प्लेन क्रैश का खतरनाक मंज़र
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कार के डैशकैम वीडियो से उसके क्रैश होने से पहले और दौरान की क्लिप दिखाई गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रैश कितना खतरनाक था। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
दो और चाइनीज़ हुए 60 किलो सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार
ब्लैक बॉक्स की होगी जांच
इस हादसे को मलेशियाई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख नोरजमान महमूद और परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने काफी दुःखद बताया। साथ ही लोके ने यह सुनिश्चित किया कि प्राइवेट प्लेन के ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी, जिससे प्लेन क्रैश के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके।