पीएम मोदी ने दी बधाई
शहबाज़ के एक बार फिर पाकिस्तान का पीएम बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने आज, मंगलवार, 5 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए शहबाज़ को बधाई दी।
क्या सुधरेंगे दोनों देशों के संबंध?
शहबाज़ समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर भारत पर निशाना साधते रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर अक्सर ही शहबाज़ ने भारत पर निशाना साधा है। ऐसे में उनके एक बार फिर से पाकिस्तानी पीएम बनने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि इस समय पाकिस्तान बेहद ही खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है और उसे भी पता है कि भारत से व्यापारिक संबंधों को फिर से शरू करने से उसे काफी मदद मिल सकती है। वहीं भारत को पाकिस्तान की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि क्या शहबाज़ दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए कोई प्रयास करेंगे या नहीं।