विदेश

PM Modi At G7: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे इटली, आज होंगे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल

PM Modi Italy Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इटली पहुंच गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली गए हैं।

नई दिल्लीJun 14, 2024 / 12:02 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi arrives In Italy

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज इटली (Italy) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला विदेश दौरा है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि पीएम मोदी किस वजह से इटली गए हैं? दरअसल हर साल होने वाले G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। आज तड़के सुबह पीएम मोदी इटली पहुंचे जहाँ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

आज होंगे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल

पीएम मोदी आज G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत G7 देशों का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी को मेहमान के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। पिछले कुछ साल से पीएम मोदी इस वार्षिक सम्मेलन का हिस्सा बन रहे हैं। पीएम मोदी इस सम्मेलन में G7 देशों के लीडर्स के साथ ही आमंत्रित अन्य नेताओं और अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और अहम वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही इंटरनेशनल कोऑपरेशन को भी बढ़ाएंगे जिससे सभी को एक अच्छा भविष्य मिल सके।


चुनावी परिणाम से पहले ही पीएम मोदी को मिला था आमंत्रण

भारत के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से काफी पहले ही इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया था। इससे साफ है कि उन्हें भी पता था कि पीएम मोदी ही तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी नेता ने भारत को बताया दुश्मन पर फिर भी कर डाली तारीफ

Hindi News / World / PM Modi At G7: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे इटली, आज होंगे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.