1- जॉर्ज वॉशिंगटन (George Washington)
अमेरिका की सियासत और शान में दाग इस देश के पहले राष्ट्रपति के दौरान ही लगा। जॉर्ज वॉशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे। जॉर्ज वॉशिंगटन पर उनके ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से संबंध का आरोप लगा था। साल 1990 में आई एक रिपोर्ट ने जब इस सनसनीखेज किस्से का खुलासा किया (George Washington Sex Scandal) था तो अमेरिका की सियासत में भूचाल आ गया था। क्योंकि ये आरोप अमेरिका के राष्ट्रपति पर लगा था जो अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे। आरोप तो ये भी था कि इस विवाहेत्तर संबंध से उन्हें एक बेटा भी थी जो उनके ही साथ रहता था।थॉ़मस जेफरसन (Thomas Jefferson)
जॉर्ज वॉशिंगटन के बाद अमेरिका को दोबारा सेक्स स्कैंडल वाले केस का सामना करना पड़ा। ये आरोप लगा था अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन पर। 1998 में आई रिपोर्ट में खुलासा किया गया (Thomas Jefferson Sex Scandal) था कि थॉमस जेफरसन के सैली हेमिंग के साथ अवैध संबंध थे। रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया था कि जेफरनस हेमिंग को एक गुलाम की तरह रखते थे। जिसके साथ वो जब चाहे बलात्कार करते थे यहां तक कि इस बलात्कार से हेमिंग को 6 बच्चे भी हुए थे जिनमें से बेटियों के साथ जफरसन ने बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया था।ग्रोवर क्लीवलैंड (Grover Cleveland)
जेफरसन के बाद अगला सेक्स स्कैंडल आने में काफी वक्त लगा लेकिन अमेरिका के लिए ये शर्मनाक बात थी कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश में उसके राष्ट्रपति ही इस तरह के सेक्स स्कैंडल में फंस रहे थे। अमेरिका के 22 वें राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड भी सेक्स स्कैंडल में फंसे। आरोप था कि (Grover Cleveland Sex Scandal) मारिया हैल्पिन नाम की एक 38 वर्षीय महिला जिसे क्लीवलैंड एक रात को राह चलते ही मिल गए थे। क्लीवलैंड ने उसे फिर रात के खाने पर बुलाया। महिला ने आरोप लगाया कि खाने के बाद जब राष्ट्रपति उसे घर छोड़ने गए थे, तब क्लीवलैंड ने बल और हिंसा का प्रयोग कर उस महिला के साथ रेप किया था। रिपोर्ट बताती है कि इस रेप की घटना से उस महिला ने एक बेटे को जन्म भी दिया था लेकिन क्लीवलैंड लगातार महिला से इस बात को छिपाने के लिए धमकाते रहते थे।रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon)
अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन भी इस सेक्स स्कैंडल के मामले में फंस चुके हैं। अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने निक्सन पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है ‘द लास्ट प्रेसिडेंट्स मेन’। इसमें उन्होंने इस सेक्स स्कैंडल (Richard Nixon Sex Scandal) का खुलासा किया था। इसमें लिखा था कि निक्सन ने कई महिलाओं के साथ यौन अपराध किया था। यहां तक कि उन्होंने अपनी ही सेक्रेटरी को भी गलत तरह से उनकी जांघ को छूया था। इस किताब में लिखा है कि सेक्रेटरी ने बताया कि उन्हें जब निक्सन ने कैंप डेविड में आमंत्रित किया तो उन्होंने उनके साथ गलत हरकत की थी, सचिव ने कहा कि वो शाम मेरे लिए बेहद खतरनाक शाम थी। सेक्रेटरी ने कहा कि निक्सन ने उनकी मिनी स्कर्ट पर नजरें गडा़ई हुई थीं। वो बार-बार उनकी जांघों को देख रहे थे, फिर निक्सन ने उनसे उनके पास बैठने को कहा, वो जब उनके पास जाकर बैठीं तो उनकी ये हरकत बढ़ गई। निक्स ने सेक्रेटरी की जांघों पर बार-बार हाथ फिराया। उस दौरान उनकी हरकतें इससे भी आगे बढ़ गई थीं सेक्रेटरी ने कहा कि इस पल वो बेहड डर गईं थीं और बस किसी तरह वहां से चली जाना चाहती थीं।
रोनाल्ड रिगन (Ronald Reagan)
अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन भी इस सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं। 1991 में अभिनेत्री सेलीन वाल्टर्स ने किटी केली की किताब ‘नैन्सी रीगन: द अनऑथराइज्ड’ बायोग्राफी में अभिनेता से राष्ट्रपति बने रोनाल्ड रीगन पर गंभीर आरोप लगाए थे। (Ronald Reagan Sex Scandal) वाल्टर्स ने केली को बताया कि वो 1950 के दशक में एक हॉलीवुड नाइट क्लब में रीगन से मिली थीं। रीगन सुबह 3 बजे उसके घर पहुंच गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। वाल्टर्स ने कहा कि “मैंने दरवाज़ा खोला। उसने पहले मुझे मारा, मुझे उसने सोफे पर गिरा दिया फिर उसने मेरा रेप किया।
जॉर्ज H.W. बुश (George H.W. Bush)
रिगन के बाद ऐसे घिनौने केस में अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज H.W. बुश का भी नाम आया। साल 2017 में अभिनेत्री हीदर लिंड ने इंस्टाग्राम पर एक विवादित पोस्ट किया था जिस वक्त मीटू आंदोलन चरम पर था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. पर आरोप लगाया कि बुश ने 2014 में एक फोटो सेशन के दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी। लिंड ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति (George H.W. Bush Sex Scandal) ने उन्हें पीछे से छुआ, जब वो अपनी पत्नी बारबरा से कुछ दूर व्हील चेयर पर बैठे थे।ये वाकया ‘टर्न: वॉशिंगटन स्पाइज़’ सीरीज़ के प्रीमियर के दौरान हुआ था। लिंड ने आगे कहा कि “मुझे यह परेशान करने वाला लगा क्योंकि मैं मानती हूं कि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनकी सेवा के लिए सम्मान दिया जाता है और मुझे फोटो में दिख रहे कई लोगों के प्रति गर्व और श्रद्धा महसूस होती है। लेकिन जब मुझे 4 साल पहले एक ऐतिहासिक टेलीविज़न शो के प्रचार के लिए जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश से मिलने का मौका मिला जिस पर मैं काम कर रही थी, तो उन्होंने मेरा यौन उत्पीड़न किया। जब मैं एक ऐसी ही तस्वीर के लिए पोज़ दे रही थी। उसने मुझसे हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने अपनी व्हीलचेयर से पीछे से अपनी पत्नी बारबरा बुश के साथ मुझे छुआ। उसने मुझे एक गंदा जोक सुनाया और फिर, फोटो खींचते समय, उसने मुझे फिर से छुआ। बारबरा ने अपनी आँखें घुमाईं मानो कह रही हो कि नहीं, ‘फिर से नहीं।’
हालांकि इस बात के सामने आने के बाद बुश ने अपने प्रवक्ता जिम मैकग्राथ के जरिए लिंड से माफीनामा जारी किया था। जिसे उन्होंने बस एक मजाक बताया था।
बिल क्लिंटन (Bill Clinton)
जॉर्ज बुश के बाद बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बने थे। क्लिंटन पर व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप लगा था। क्लिंटन (Bill Clinton Sex Scandal) पर इंटर्न पाउला जोन्स के यौन उत्पीड़न के मुकदमे के चलते झूठी गवाही और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप भी लगे थे। हालांकि क्लिंटन के ये आरोप उनके राष्ट्रपति बनने से बहुत पहले सामने आए थे। जुआनिटा ब्रॉडड्रिक ने कहा कि क्लिंटन ने 1978 में उनके साथ बलात्कार किया था, जब वह अर्कांसस के अटॉर्नी जनरल थे। पहली बार इसका खुलासा 1999 में किया गया था। उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वाशिंगटन पोस्ट को बताया था कि जब पत्रकारों ने क्लिंटन से उनके होटल की लॉबी में कॉफी के लिए मिलने को कहा, तो उन्होंने सिर्फ जुआनिटा को अपने कमरे में बुलाया। इसके कुछ देर बाद क्लिटंन ने उन्हें जबरन किस करना शुरू कर दिया। जुआनिटा ने इसका विरोध किया तो क्लिंटन ने उसे जबरन अपने बिस्तर पर गिरा दिया और यौन संबंध बनाए। जुआनिटा ने कहा कि इस दौरान वो काफी चीखी-चिल्लाई थीं। लेकिन किसी ने अंदर आने की हिम्मत नहीं की थी। उन्होंने कहा कि इस जबरदस्ती में उनके शरीर पर काफी चोट के निशान भी बने थे।
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच, ब्रॉडड्रिक ने 2016 के चुनाव के दौरान इन आरोपों को फिर से उजागर किया। उन्होंने दावा किया कि उनकी प्रतिद्वंद्वी और बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने इस सेक्स स्कैंडल को छिपाने के लिए उन्हें धमकाया था।