कोर्ट के पास अंतिम फैसला
अब संवैधानिक न्यायालय यह तय करेगा कि योल को बहाल किया जाए या हटाया जाए। इसमें छह महीने तक का समय लग सकता है। हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए हैं। उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक पांच विभिन्न राष्ट्रपतियों के अधीन नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है। जिसके बाद यून को राष्ट्रपति पद की शक्तियों का प्रयोग करने से निलंबित कर दिया गया, तथा संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री को कार्यवाहक भूमिका में कार्यभार संभालना आवश्यक है।
3 दिसंबर को लगा था मार्शल लॉ
बता दें कि बीते मंगलवार 3 दिसंबर 2024 की आधी रात को यून ने देश में मॉर्शल लॉ लागू कर दिया था जिसका उनकी ही पार्टी समेत विपक्षियों और जनता ने खासा विरोध किया था। ये विरोध इतना जबरदस्त था कि जनता संसद भवन के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगी थी और तो और लोगों ने संसद में घुसने तक की कोशिश की थी। ये सब देखते हुए राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के 6 घंटे बाद फैसला पलट दिया था।