वंशानुगत उत्तराधिकार का विरोध
ईरान में कई मौलवियों ने वंशानुगत उत्तराधिकार का विरोध भी किया है। गौरतलब है कि ईरान में मौलवियों की एक समिति ही सुप्रीम लीडर का चुनाव करती है। लेकिन इसमें मौजूदा सुप्रीम लीडर की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन यह सब कुछ अपारदर्शी तरीके से परदे के पीछे होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि रायसी के रूप में ईरान ने एक निर्विवाद उत्तराधिकारी नेता खो दिया है, जिससे ईरान में राजनीतिक संघर्ष के शुरू होने और अनिश्चितता का माहौल बनने की आशंका जताई जा रही है।