scriptइब्राहिम रायसी की मौत के बाद ईरान में सत्ता-संघर्ष की आशंका! | Possibility of power struggle in Iran after the death of Ebrahim Raisi | Patrika News
विदेश

इब्राहिम रायसी की मौत के बाद ईरान में सत्ता-संघर्ष की आशंका!

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत के बाद अब कुछ लोग देश में सत्ता के लिए संघर्ष होने की आशंका जता रहे हैं।

नई दिल्लीMay 21, 2024 / 12:55 pm

Tanay Mishra

Ebrahim Raisi

Ebrahim Raisi

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत से देश में अनिश्चितता के दौर के शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि रायसी की मौत ऐसे समय में हुई है जबकि ईरान कई घरेलू और और जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों से जूझ रहा है। खासकर इज़रायल और हमास में चल रहे युद्ध के कारण क्षेत्रीय तनाव भी चल रहा है। घरेलू मोर्चे की बात करें तो रायसी की मौत ऐसे समय में हुई है जब 85 वर्षीय ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की उम्र बढ़ने के कारण ईरान राजनीतिक परिवर्तन के अहम दौर में है। रायसी को व्यापक रूप से 85 वर्षीय खामेनेई के वफादार के रूप में देखा जाता था और उन्हें सुप्रीम लीडर के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा था। गौरतलब है कि ईरान के सुप्रीम लीडर का कार्यकाल भी 2024 में ही खत्म हो रहा है। पर अब रायसी की मौत के बाद ईरान में सत्ता-संघर्ष शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

अगले सुप्रीम लीडर के लिए किस नाम की चर्चा?

रायसी की मौत के बाद खामेनेई के बेटे मोजतबा खामेनेई का नाम ईरान के अगले सुप्रीम लीडर के लिए सबसे आगे चल रहा है। ईरान में वंशानुगत उत्तराधिकार की मांग जोर पकड़ रही है।
mojtaba khamenei

वंशानुगत उत्तराधिकार का विरोध

ईरान में कई मौलवियों ने वंशानुगत उत्तराधिकार का विरोध भी किया है। गौरतलब है कि ईरान में मौलवियों की एक समिति ही सुप्रीम लीडर का चुनाव करती है। लेकिन इसमें मौजूदा सुप्रीम लीडर की भी अहम भूमिका होती है। लेकिन यह सब कुछ अपारदर्शी तरीके से परदे के पीछे होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि रायसी के रूप में ईरान ने एक निर्विवाद उत्तराधिकारी नेता खो दिया है, जिससे ईरान में राजनीतिक संघर्ष के शुरू होने और अनिश्चितता का माहौल बनने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

ब्रिटेन हाईकोर्ट ने दी जूलियन असांजे को राहत, कर सकेंगे अमेरिकी प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील

Hindi News / World / इब्राहिम रायसी की मौत के बाद ईरान में सत्ता-संघर्ष की आशंका!

ट्रेंडिंग वीडियो