क्या कहा पोप ने?
हाल ही में पोप का एक इंटरव्यू सामने आया है जो उन्होंने पिछले महीने दिया था। इस इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन युद्ध पर सवाल पूछे जाने पर पोप बयान देते हुए कहा था कि यूक्रेन को इस युद्ध को रोकने की बातचीत करने का साहस रखना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर सफेद झंडा फहराने से परहेज नहीं करना चाहिए। ऐसा कहते हुए पोप ने यूक्रेन को इस युद्ध में सरेंडर करने की नसीहत दे डाली।
मचा बवाल, पोप का हो रहा है जमकर विरोध
पोप के इस बयान पर बवाल मच गया है। लोग जमकर पोप का विरोध कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पोप रूस की तरफ से बोल रहे हैं और उनकी नसीहत बिल्कुल बेतुकी है। कई लोग पोप को यह नसीहत रूस और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को देने के लिए कह रहे हैं कि उन्हें पुतिन से कहना चाहिए कि वह यूक्रेन से अपनी सेना को हटा ले। यूक्रेन में कई लोग पोप के बयान का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि उनके झंडे में नीला और पीला रंग हैं और वो लोग इसके अलवा और किसी रंग का झंडा कभी भी नहीं फहराएंगे। यूक्रेन और यूक्रेन के समर्थक पोप के इस बयान पर खुलकर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को डटकर इस युद्ध में बनाए रखने और रूस के सामने हार नहीं मानने का समर्थन कर रहे हैं।