मालदीव की मदद के वादे कर रहा है पाकिस्तान
हाल ही में पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल-हक काकर ने फोन पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बात की। इस बातचीत के दौरान दोनों ने पाकिस्तान और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की बात तो की ही, साथ ही पाकिस्तान ने विकास संबंधी कार्यों और अन्य क्षेत्रों में मालदीव की मदद करने के वादे भी किए।
कंगाल पाकिस्तान कैसे करेगा मालदीव की मदद?
पाकिस्तान खुद ही कंगाली से जूझ रहा है। पाकिस्तान की जनता महंगाई से परेशान है। अक्सर ही पाकिस्तान को मदद के लिए चीन, आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड – IMF) या दूसरे सहयोगी देशों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर है और उसकी विदेशी मुद्रा का भंडार भी काफी कम है। आर्थिक अस्थिरता पाकिस्तान के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जो पाकिस्तान खुद ही कंगाल है वो मालदीव की मदद कैसे करेगा।