विदेश

पोलैंड के राष्ट्रपति का दावा, यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम से गिरी पोलैंड में मिसाइल

Missile Attack On Poland: पोलैंड में हुए मिसाइल हमले के विषय में अब पोलैंड के राष्ट्रपति ने बयान दिया है।

Nov 16, 2022 / 05:35 pm

Tanay Mishra

Poland’s President

भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह तड़के यूक्रेन (Ukraine) बॉर्डर से लगे पोलैंड (Poland) के एक गाँव में मिसाइल गिरी है। इस मिसाइल के गिरने से उस गाँव के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। हमले के बाद से ही आरोपों का दौर शुरू हो गया कि यह मिसाइल रूस (Russia) की तरफ से दागी गई थी। हालांकि क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है कि रूस का इस मिसाइल हमले से कुछ लेना-देना नहीं है। वहीँ इस पूरे मामले में अब पोलैंड के राष्ट्रपति ने भी बयान जारी किया है।


क्या कहा पोलैंड के राष्ट्रपति ने?

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) ने इस मिसाइल हमले के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनके अनुसार यह मिसाइल यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम से पोलैंड में गिरी है। इससे पहले कुछ अमरीकी अधिकारियों ने भी इस बात का दावा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार रुसी हवाई हमलों से बचाव करने के दौरान यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम से यह मिसाइल पोलैंड के बॉर्डर से लगे गाँव में गिर गई और इसके धमाके से 2 नागरिकों की मौत हो गई। पोलैंड के राष्ट्रपति ने आगे बात करते हुए कहा कि यह हमला दुर्भाग्यवश है, पर जानबूझकर नहीं किया गया।

https://twitter.com/Kateryna_Kruk/status/1592836660131430400?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

रूस ने किया पोलैंड में मिसाइल हमले की ज़िम्मेदारी का खंडन

Hindi News / world / पोलैंड के राष्ट्रपति का दावा, यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम से गिरी पोलैंड में मिसाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.