विदेश

पुलिस ने लिया गैंग के खिलाफ एक्शन और की गोलीबारी, 50 लोग ढेर

Police Action Against Gang Members: हैती की पुलिस ने हाल ही में एक गैंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए गोलीबारी कर दी। गैंग के 50 सदस्य इस कार्रवाई के बाद मारे गए।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 02:14 pm

Tanay Mishra

Haiti police

हैती में पिछले एक साल में गैंग्स का आतंक काफी बढ़ गया है। पिछले एक साल में हैती में कई गैंग्स ने देशभर में आपराधिक गतिविधियों को काफी बढ़ा दिया है। एक समय पर तो देश की पुलिस भी गैंग्स के सामने लाचार पड़ गई थी। हालांकि हैती में हालात पहले से कुछ सुधरे हैं, लेकिन अभी भी हैती में गैंग्स का आतंक खत्म नहीं हुआ है और अक्सर ही इस तरह के मामले भी सामने आते हैं। ऐसे में पुलिस भी समय-समय पर इन गैंग्स के खिलाफ एक्शन लेती है और हाल ही में एक बार फिर पुलिस ने ऐसा ही किया। पुलिस ने हैती के तटीय शहर अरकाहाई में एक गैंग के सदस्यों पर हमला कर दिया।

पहले चट्टान से टकराई नाव और फिर पुलिस ने की गोलीबारी

बुधवार को गैंग के कई सदस्य एक नाव में हथियारों के साथ अरकाहाई में अपने ठिकाने पर जा रहे थे। तभी तट के पास अचानक से नाव एक चट्टान से टकरा गई और पलट गई। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी और नाव के पलटते ही पुलिस ने गोलीबारी शुरु कर दी।

गैंग के 50 सदस्य मारे गए

नाव के डूबने से गैंग के करीब दर्जनभर सदस्य डूबके मर गए। उसके बाद पुलिस ने गोलीबारी करते हुए बाकी बचे सदस्यों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद गैंग के 50 सदस्य मारे गए।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने की जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पुलिस ने लिया गैंग के खिलाफ एक्शन और की गोलीबारी, 50 लोग ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.