विदेश

पोलैंड ने बेलारूस बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, भेजेगा 2 हज़ार अतिरिक्त सैनिक

Poland To Increase Security On Belarus Border: पोलैंड ने बेलारूस बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए पोलैंड जल्द ही एक कदम उठाने वाला है। क्या होगा पोलैंड का कदम? आइए जानते हैं।

Aug 09, 2023 / 05:37 pm

Tanay Mishra

Poland Soldiers

पोलैंड (Poland) अपने आसपास के कई देशों से बॉर्डर शेयर करता है। इन्हीं देशों में से एक है बेलारूस (Belarus)। पोलैंड और बेलारूस की बॉर्डर आपस में कनेक्टेड है। ऐसे में अगर बेलारूस में कुछ होता है तो उसका असर पोलैंड पर पड़ने का खतरा भी रहता है। इस समय बेलारूस में कुछ ऐसा हो रहा है जिससे पोलैंड की चिंता बढ़ गई है। इसी वजह से पोलैंड ने बेलारूस से कनेक्टेड अपनी बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।


बॉर्डर पर भेजे जाएंगे 2,000 अतिरिक्त सैनिक

हाल ही में पोलैंड की आर्मी ने अपने 2,000 अतिरिक्त सैनिक बेलारूस से कनेक्टेड अपनी बॉर्डर पर भेजने का फैसला लिया है। पोलैंड की आर्मी ने यह फैसला सरकार के कहने पर और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिया है और जल्द ही 2,000 अतिरिक्त सैनिकों को बॉर्डर पर भेजा जाएगा। और इसकी वजह है वैगनर आर्मी (Wagner Army) और गैरकानूनी माइग्रेंट्स।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

इमरान खान को जेल की सज़ा देकर जज परिवार समेत चला गया लंदन, जानिए वजह

वैगनर आर्मी क्यों है पोलैंड की चिंता का कारण?

रूस में शॉर्ट टर्म बगावत के बात वैगनर आर्मी का लीडर येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) के कहने पर बेलारूस आ गया था। कुछ समय बाद हज़ारों वैगनर लड़ाके भी बेलारूस पहुंच गए। लुकाशेंको चाहते हैं कि वैगनर आर्मी बेलारूस के लोगों को ट्रेनिंग दे जिससे उनकी सैन्य शक्ति बढ़े। पर वैगनर आर्मी का बेलारूस में होना पोलैंड के लिए खतरा है क्योंकि किराए की वैगनर आर्मी के लड़ाके काफी खूंखार हैं और पोलैंड में घुसपैठ भी कर सकते हैं। इसी वजह से पोलैंड ने बेलारूस से लगती अपनी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए पहले से ही आर्मी की एक टुकड़ी तैनात की हुई है और अब जल्द ही 2,000 अतिरिक्त सैनिक भी भेजने की तैयारी में है।

पोलैंड के राष्ट्रपति पहले ही जता चुके हैं चिंता

वैगनर आर्मी के लीडर प्रिगोझिन और साथ ही वैगनर आर्मी के हज़ारों की तादाद में लड़ाकों के बेलारूस पहुंचने पर पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) पहले ही चिंता जता चुके हैं।


गैरकानूनी माइग्रेंट्स को रोकना भी है ज़रूरी

बेलारूस से कई गैरकानूनी माइग्रेंट्स बॉर्डर पार करके पोलैंड में घुस जाते हैं। ऐसे में पोलैंड गैरकानूनी माइग्रेशन को भी रोकना चाहता है और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाकर ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

रूस ने मार गिराए राजधानी मॉस्को की तरफ आ रहे दो ड्रोन्स

Hindi News / World / पोलैंड ने बेलारूस बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, भेजेगा 2 हज़ार अतिरिक्त सैनिक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.