दुनियाभर की हैं नज़रें इस अहम दौरे पर
पीएम मोदी के इस यूक्रेन दौरे पर दुनियाभर की नज़रें हैं। वेस्टर्न लीडर्स के साथ ही मीडिया भी इस दौरे पर नज़र बनाए हुए हैं। पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूक्रेन गए हैं और वो भी इस युद्ध के समय पर, जिससे इस दौरे की अहमियत काफी ज़्यादा है। भारत और रूस के संबंध बेहद ही अच्छे हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की समेत कई वर्ल्ड लीडर्स भी मानते हैं कि पीएम मोदी इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। इस युद्ध पर भारत साफ कर चुका है कि वह दोनों देशों के बीच हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन साथ ही यह भी संदेश दिया है कि किसी भी विवाद का समाधान युद्ध से नहीं, बल्कि शांति से ही निकलता है। ऐसे में पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा वास्तव में ही रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में कारगार साबित हो सकता है।