विदेश

PM मोदी अगले हफ्ते जाएंगे रूस, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

PM Modi To Visit Russia: पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरा रूस में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए होगा।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 11:37 am

Tanay Mishra

PM Narendra Modi to visit Russia next week to attend BRICS Summit

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अगले हफ्ते रूस (Russia) के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय रूस दौरा 22-23 अक्टूबर को होगा। इस दौरान पीएम मोदी कज़ान (Kazan) में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आमंत्रण पर पीएम मोदी रूस जा रहे हैं। पुतिन ने पहले पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था और उसके बाद जब उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल (Ajit Dival) रूस गए थे और पुतिन से मिले, तब भी उन्होंने डोभाल के ज़रिए पीएम मोदी को रूस आने का आमंत्रण भेजा था।

काफी अहम होगा इस साल का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 22-24 अक्टूबर को होगा। भारत ब्रिक्स का अहम और संस्थापक सदस्य है। इस साल का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हर बार की ही तरह अहम है, लेकिन इस बार ब्रिक्स में शामिल हुए नए सदस्य देश पहली बार इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कई अन्य देश भी ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में इस बार का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पहले की तुलना में ज़्यादा अहम माना जा रहा है और वेस्ट देशों की भी इस पर नज़रें रहेंगी।

पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है द्विपक्षीय मीटिंग

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान जहाँ पीएम मोदी सभी सदस्य देशों की मीटिंग में शामिल होंगे, वहीं साइडलाइन्स पर वह अपने खास दोस्त पुतिन से द्विपक्षीय मीटिंग भी कर सकते हैं। पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के रूस आने और दोनों के बीच द्विपक्षीय मीटिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।

इस साल का होगा दूसरा रूस दौरा

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का यह रूस दौरा इस साल का दूसरा रूस दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Russia Annual Summit) में शामिल होने के लिए मॉस्को (Moscow) गए थे।

यह भी पढ़ें

फ्यूल टैंकर धमाके में अब तक 170 लोगों की मौत, आंकड़ा बढ़ने की संभावना बरकरार

Hindi News / world / PM मोदी अगले हफ्ते जाएंगे रूस, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.