विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात, फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजते रहने का किया वादा

PM Modi Speaks To President of Palestinian Authority: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फिलिस्तीनियों के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने एक वादा भी किया।

Oct 19, 2023 / 07:01 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi speaks to Mahmoud Abbas

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग का सबसे ज़्यादा बुरा असर गाज़ावासियों पर पड़ रहा है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण अटैक हुआ। अस्पताल पर इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और कई लोगों के घायल होने के साथ ही अस्पताल में भी तबाही मच गई है। इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इज़रायल इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है और इसके सबूत भी पेश कर दिए। इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने आज फिलिस्तीनियों के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) से बात की।


अल अहली अस्पताल पर हमले के पीड़ितों के लिए व्यक्त की संवेदना, साथ ही किया मदद का वादा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आज फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। पीएम मोदी ने गाज़ा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखने का वादा भी किया। पीएम मोदी ने गाज़ा और आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता भी जाहिर की। साथ ही उन्होंने इज़रायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को भी दोहराया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1714986693097664745?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों के ऑर्गेनाइजर्स और इवेंट मैनेजमेंट फर्म्स पर छापा

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पीएम नरेंद्र मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात, फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजते रहने का किया वादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.