विदेश

पीएम मोदी ने की यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से भी मुलाकात की।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 12:52 pm

Tanay Mishra

Indian PM Narendra Modi with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका (United States of America) दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत क्वाड (QUAD) देशों के अन्य लीडर्स, अन्य अमेरिकी नेताओं, बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इतना ही नहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने यूएन समिट ऑफ द फ्यूचर समेत कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया और साथ ही क्वाड लीडर्स के साथ राउंड टेबल पर अहम विषयों पर चर्चा भी की। पीएम मोदी ने इस दौरे के दौरान क्वाड के अलावा कुछ दूसरे देशों के लीडर्स से भी मुलाकात की, जिनमें यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात भी शामिल है।

कुछ ही समय में दोनों की तीसरी मुलाकात

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की की कुछ ही समय में यह तीसरी मुलाकात रही। इससे पहले इसी साल दोनों पहले G7 शिखर सम्मेलन, फिर यूक्रेन में पीएम मोदी के दौरे के दौरान और अब पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान मिले।

रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई

पीएम मोदी ने ज़ेलेन्स्की से मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर भी बताया। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई। हम द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए पिछले महीने मेरी यूक्रेन यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के जल्द समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन की बात भी दोहराई।”


यह भी पढ़ें

Earthquakes: जापान में कुछ ही देर में आए भूकंप के तीन झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Hindi News / world / पीएम मोदी ने की यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.