पीएम मोदी और मेलोनी ने की द्विपक्षीय मीटिंग, अहम विषयों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी और मेलोनी ने अहम विषयों पर चर्चा करने के लिए द्विपक्षीय मीटिंग भी की। पीएम मोदी ने उन्हें G7 शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही दोनों ने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मज़बूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करेंगे।
लोगों को बहुत पसंद आ रही है दोनों की मुलाकात
पीएम मोदी और मेलोनी अच्छे दोस्त भी हैं और जब भी दोनों की मुलाकात होती हैं, तब उसे काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में G7 शिखर सम्मेलन 2024 में दोनों की इस मुलाकात की फोटोज़ और वीडियो से इंटरनेट पर बहार छा गई है और हर बार की तरह लोगों को यह बहुत पसंद भी आ रही है।