विदेश

पीएम मोदी ने की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की चर्चा

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 01:24 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with Italian PM Giorgia Meloni

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। 18-19 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए हैं। पिछले साल भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान अब तक कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात कर चुके हैं, जिनमें इटली (Italy) की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) भी शामिल हैं।

दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की चर्चा

पीएम मोदी ने न सिर्फ मेलोनी से मुलाकात की, बल्कि अहम विषयों पर मीटिंग भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत करने पर बातचीत की। साथ ही हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए, इस विषय पर भी बातचीत की। भारत और इटली की दोस्ती इस ग्रह की बेहतरी में बहुत योगदान दे सकती है।”

मेलोनी ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की और इस मुलाकात के दौरान अहम विषयों पर हुई बातचीत के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें

ट्रंप सरकार के कैबिनेट से पाकिस्तान को हुई टेंशन, भारत कनेक्शन बना परेशानी की वजह

Hindi News / world / पीएम मोदी ने की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.