रूस के राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी रूस के दौरे पर वहाँ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। पुतिन और मोदी अच्छे दोस्त हैं और समय-समय पर दोनों की अच्छी दोस्ती के उदाहरण भी देखने को मिलते हैं। पुतिन समय-समय पर पीएम मोदी और उनकी लीडरशिप की तारीफ करते हैं। डिफेंस के अलावा कुछ अन्य सेक्टर्स में भी भारत और रूस अच्छे पार्टनर्स हैं, जिसका फायदा भारत और रूस दोनों को ही मिलता है। पीएम मोदी का आगामी रूस दौरा दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत करेगा। साथ ही व्यापारिक और डिफेंस सेक्टर्स में भी इस दौरे से दोनों देशों की पार्टनरशिप बढ़ेगी।