द्विपक्षीय मीटिंग में हुए शामिल
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी की। दोनों ने इस मीटिंग में रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, एआई, ब्लू इकोनॉमी, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और संस्कृति के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप को मज़बूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों देशों के लीडर्स ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की। दोनों ने इस विषय पर भी बातचीत की कि युवाओं के बीच नवाचार और अनुसंधान को कैसे प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही पीएम मोदी ने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए मैक्रों को शुभकामनाएं भी दी।