विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने गाज़ा में अस्पताल पर हमले पर किया दुःख व्यक्त, पीड़ितों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

PM Narendra Modi’s Reaction To Gaza Hospital Attack: गाज़ा में देर रात अल अहली अस्पताल पर भीषण हमला हुआ जिसमें करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर दुःख व्यक्त किया है।

Oct 18, 2023 / 02:31 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi tweets about Gaza hospital attack

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग अभी भी जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज इस खूनी जंग का 12वां दिन शुरू हो गया है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। बीती रात गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण अटैक हुआ। अस्पताल पर इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और कई लोगों के घायल होने के साथ ही अस्पताल में भी तबाही मच गई है। इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इज़रायल इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है। अब इस हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।


पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुःख

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस हमले पर दुःख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गाज़ा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मरने से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है, और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए हम प्रार्थना करते हैं। इस लड़ाई में नागरिकों की मौत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1714551508535296439?ref_src=twsrc%5Etfw


करीब 4,700 लोगों की मौत

इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग की वजह से अब तक करीब 4,700 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है।

यह भी पढ़ें

मास हुआ सभी बंधकों को आज़ाद करने के लिए तैयार, पर इज़रायल को माननी होगी एक शर्त

संबंधित विषय:

Hindi News / World / पीएम नरेंद्र मोदी ने गाज़ा में अस्पताल पर हमले पर किया दुःख व्यक्त, पीड़ितों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.