PM Narendra Modi honoured with highest Russian civilian award
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपना दो दिवसीय रूस (Russia) दौरा पूरा कर चुके हैं। रूस के इस दौरे पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत भी हुआ और बेहतरीन आवभगत भी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों ने एक-दूसरे को खास दोस्त बताया। पीएम मोदी ने रूस में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित भी किया। साथ ही उन्होंने पुतिन के साथ एटम पवेलियन का भी दौरा किया। दोनों ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने पर चर्चा की। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
रूस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार किया भारतवासियों को समर्पित
पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ (The Order of St. Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया। खुद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए रूस की सरकार को धन्यवाद दिया और साथ ही इस पुरस्कार को भारतवासियों को समर्पित किया।