पीएम मोदी के क्रेज़ में सड़कों पर हुआ ट्रैफिक जाम
पीएम मोदी का यूएई में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के लिए क्रेज़ का आलम कुछ ऐसा है कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। एक शख्स ने बताया कि उसने इससे पहले यूएई में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। दुबई से अबू धाबी आने में इस शख्स को करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक काफी ज़्यादा था। इतना ट्रैफिक देखकर शख्स को भी हैरानी हुई क्योंकि उसने इससे पहले इतना ट्रैफिक कभी नहीं देखा। पिछले 65 सालों से यूएई में रह रहे इस शख्स ने बताया कि इससे पहले भी अबू धाबी में कई पब्लिक कार्यक्रम हो चुके हैं, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं हुई। शख्स ने इसे पीएम मोदी के क्रेज़ का कमाल बताया।