फ्रांस की सेना का मार्च और एयर फोर्स का शो
आज, बैस्टिल डे के अवसर पर फ्रांस की आर्मी और नेवी ने मार्च किया। इस परेड में फ्रांस के बेहतरीन वॉर व्हीकल्स भी दिखे। साथ ही फ्रांस की एयर फोर्स ने भी इस अवसर पर एयर शो का प्रदर्शन किया। फ्रेंच एयर फोर्स के विमानों में हवा में रंग से फ्रांस का राष्ट्र ध्वज भी बनाया। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और दूसरे सभी मेहमानों और दर्शकों ने इस बैस्टिल डे परेड को उत्साह से देखा।
भारतीय सेना का जलवा
बैस्टिल डे परेड में भारतीय आर्मी का जलवा भी दिखा। भारत की आर्मी की पंजाब रेजिमेंट ने इस नेशनल डे परेड पर मार्च किया। साथ ही भारतीय नेवी ने भी इस अवसर पर मार्च किया। पंजाब रेजिमेंट के मार्च के दौरान “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा” भी बजा। वहीं भारतीय एयर फोर्स के राफेल विमानों ने भी इस परेड में बेहतरीन एयर शो का प्रदर्शन करते हुए समां बांध दिया।