लाओस पहुंचने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए इस बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि वह विश्व नेताओं से बातचीत का इंतज़ार कर रहे हैं। पीएम मोदी लाओस के पीएम सोनेक्से सिफांडोन (Sonexay Siphandone) के निमंत्रण पर वियनतियाने गए हैं और दोनों देशों के बीच मज़बूत संबंध हैं।