अहम मुद्दों पर हुई बातचीत
पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने फोन पर बातचीत के दौरान अहम मुद्दों पर बातचीत की। आइए नज़र डालते हैं दोनों ने किन मुद्दों पर बातचीत की।
वैगनर ग्रुप की बगावत
पीएम मोदी ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन से कुछ दिन पहले ही रूस में हुई वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की बगावत के बारे में चर्चा की। येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) के लीडरशिप में वैगनर ग्रुप की बगावत ज़्यादा समय नहीं चली, पर इस वजह से रुसी प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। पीएम मोदी ने इस मामले पर पुतिन से पूरी स्थिति समझी और रूस के लिए अपना समर्थन भी व्यक्त किया।
रूस और यूक्रेन युद्ध
पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध कर भी चर्चा की। पीएम मोदी और पुतिन ने इस समय यूक्रेन में चल रही स्थिति पर बातचीत की और साथ ही जंग के क्या हालात चल रहे हैं, इस पर चर्चा भी की। पीएम मोदी ने इस दौरान पुतिन को बातचीत और डिप्लोमेसी का इस्तेमाल करते हुए पूरे मामले को सुलझाने के बारे में एक बार फिर मैसेज दिया। पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार बातचीत और डिप्लोमेसी के ज़रिए इस जंग का समाधान निकालने की बात कह चुके हैं।