विदेश

COP-26 Summit में शामिल होने ग्लासगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी होगी मुलाकात

ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र के COP-26 सम्मेलन में शामिल होंगें। वह इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली आमने-सामने मुलाकात होगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।
 

Nov 01, 2021 / 09:28 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के 26वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले तीन दिवसीय G-20 दौरे पर थे।

ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र के COP-26 सम्मेलन में शामिल होंगें। वह इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली आमने-सामने मुलाकात होगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री मोदी के ग्लासगो में अपने होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है भारत का गहना’ जैसे नारे लगाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज स्कॉटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलॉजिस्ट के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह COP-26 Summit के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वह शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
-

G-20 Summit: पीयूष गोयल बोले- विकसित देशों ने पहले खूब फायदा उठाया, अब काॅर्बन उत्सर्जन कम करें

सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मोदी और जॉनसन के बीच जलवायु को लेकर भारत-यूके की साझेदारी, मजबूत-रणनीतिक साझेदारी के लिए इसी साल साइन किए गए रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।
वैश्विक नेताओं के सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजियम में एक विशेष वीवीआईपी स्वागत समारोह में 120 से अधिक देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ शामिल होंगे। इस समारोह में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी सहित शाही परिवार के सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें
-

चीन ने कोरोना वायरस पर बोला झूठ, ‘अमरीका के पोर्क, ब्राजील के बीफ और सऊदी अरब के झींगों से फैला संक्रमण’

अगले दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का आखिरी दिन होगा। इस दिन वह स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मालावी, यूक्रेन, जापान और अर्जेंटीना के नेताओं के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।

Hindi News / world / COP-26 Summit में शामिल होने ग्लासगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी होगी मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.