27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने मेहमानों को दिए संस्कृति से महके हुए उपहार

जी20 शिखर सम्‍मेलन के सफल आयोजन के बाद सभी सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष अब वापस लौट चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी विदेशी प्रतिनिधियों को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया है।

2 min read
Google source verification
g20 gifts by pm modi

,

जी20 शिखर सम्‍मेलन के सफल आयोजन के बाद सभी सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष अब वापस लौट चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी विदेशी प्रतिनिधियों को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया है। यह सभी गिफ्ट भारत की विविध और समृद्ध संस्‍कृति और परंपराओं से जुड़े हैं।

जीवनसाथियों को दिए उपहार
जी20 के आगामी अध्यक्ष ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की पत्नी रोजांगेला दा सिल्वा को भारत सरकार की तरफ से पेपर से बने माचिस बॉक्स में एक कश्मीरी पश्मीना स्टोल उपहार में दिया गया है। इस कश्मीरी पश्मीना स्टोल में कड़ाई के जरिए कई मनमोहक कहानियां बुनी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की पत्नी को भी यही कश्मीरी पश्मीना स्टोल उपहार में दिया है। सदियों से पश्मीना राजशाही का प्रतीक रहा है। जबकि शिल्प कौशल की यह उत्कृष्ट कृति माचिस बॉक्स को कागज की लुगदी, चावल के भूसे और कॉपर सल्फेट के मिश्रण से बनाई गया है।

असमिया स्टोल भी भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो की पत्नी इरियाना जोको विडोडो को कदम की लकड़ी के बक्से में एक असमिया स्टोल उपहार में दिया गया है।प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी सिल्क स्टोल उपहार में दिया है। स्टोल को आबनूस की लकड़ी के जाली बॉक्स में प्रस्तुत किया गया है, जिसे केरल के कारीगरों द्वारा बेहद घने और महीन बनावट वाली भारतीय आबनूस की लकड़ी पर ‘जाली’ काम का उपयोग करके हस्तनिर्मित किया गया था।

जापान के पीएम को कांजीवरम का स्टोल

जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी को कांजीवरम का स्टोल उपहार में दिया गया है। कांजीवरम रेशम समृद्ध और जीवंत रंगों, जटिल डिजाइनों और अद्वितीय शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। यह स्टोल कदम की लकड़ी के बॉक्स में प्रस्तुत किया गया है। इसका भारतीय धर्मों और पौराणिक कथाओं में उल्लेख है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी को शहतूत रेशम स्टोल का स्टोल उपहार में दिया गया। इसे ओडिशा के कारीगरों द्वारा बनाया गया और सागौन की लकड़ी के बक्से में प्रस्तुत किया गया है।
इसके अलावा भी पीएम ने मेहमानों को मुख्य रूप से नीचे दिए गए खास उपहार भेंट किए -

ये उपहार भी दिए गए

दार्जिलिंग और नीलगीरि चाय
शीशम की लकड़ी का संदूक
कन्नौज का जिगराना इत्र
अराकू कॉफी
सुंदरबन का शहद
सुंदरबन का शहद