विदेश

ASEAN Summit: आसियान समिट में पीएम मोदी ने किया जी20 का जिक्र, कहा- प्रगति के लिए नए संकल्प लिए जाएं

PM Modi At ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित ASEAN समिट में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए है। पीएम मोदी ने समिट में मौजूद लोगों को संबोधित किया।

Sep 07, 2023 / 09:45 am

Shaitan Prajapat

PM Modi At ASEAN Summit

ASEAN Summit 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित ASEAN समिट में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए है। पीएम मोदी ने समिट में मौजूद लोगों को संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का आज सुबह जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आसियान में सभी देशों की आवाज सुनी जाती है और हम पूरी दुनिया में ग्लोबल साऊथ की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने जी20 का जिक्र करते हुए कहा कि प्रगति के लिए नए संकल्प लिए गए है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचाई।

‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है… वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Krishna Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी का व्रत आज, जानिए पूजा विधि-शुभ मुहूर्त की जानकारी

Hindi News / World / ASEAN Summit: आसियान समिट में पीएम मोदी ने किया जी20 का जिक्र, कहा- प्रगति के लिए नए संकल्प लिए जाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.