14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रैश होकर नदी में गिरा विमान, अमेरिका में 3 लोगों की मौत

Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 20, 2025

Plane crash in America

Plane crash in America

विमान क्रैश (Plane Crash) के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। दुनियाभर में ही इस तरह के हादसे हो रहे हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं प्लेन क्रैश की घटना सामने आती है। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका (United States Of America) में इस तरह के काफी मामले सामने आए हैं और अब एक बार फिर अमेरिका में विमान क्रैश का मामला देखने को मिला है। शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को अमेरिका के नेब्रास्का (Nebraska) राज्य के फ्रेमोंट (Fremont ) में एक छोटी साइज़ का विमान क्रैश होकर प्लैट नदी (Platte River) में जा गिरा।

3 लोगों की मौत

अमेरिकी राज्य नेब्रास्का के फ्रेमोंट शहर में विमान के क्रैश होकर प्लैट नदी में गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों लोगों की पहचान हो गई है और डॉज काउंटी के शरीफ ऑफिस की तरफ से तीनों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई है।



यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर को लेकर ट्रंप की दो टूक, “अगर नहीं माने तो हम हट जाएंगे पीछे”

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह विमान कैसे क्रैश हुआ, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (U.S. Federal Aviation Administration) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety) इस विमान हादसे के मामले की जांच कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

विमान क्रैश होने के मामलों में इजाफ चिंता का विषय

पिछले कुछ महीनों में विमान हादसों के कई मामले सामने आए हैं। यह चिंता का विषय है। इन हादसों को रोकने के लिए कई तरकीबें भी काम में ली जा रही हैं, लेकिन विमान हादसे कम नहीं हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश और पीट-पीटकर ली जान