ड्राइवर और पायलट हुए घायल
प्लेन की क्रैश लैंडिंग से ड्राइवर और पायलट दोनों ही घायल हो गए। दोनों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि दोनों में से किसी की भी गंभीर चोट नहीं लगी। प्लेन साइज़ में छोटा भी था और इस वजह से यह एक्सीडेंट ज़्यादा गंभीर नहीं था।
किस वजह से हुआ हादसा?
प्लेन पास के ही एक एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था, पर अचानक से ही उसमें एक तकनीकी खराबी आ गई और इस वजह से प्लेन की पावर चली गई। ऐसे में पायलट को रेडियो पर इमरजेंसी की घोषणा करते हुए एक बड़े हाईवे पर प्लेन को लैंड करने का फैसला लेना पड़ा जिससे बड़े हादसे की संभावना को टाला जा सके। हाईवे पर कई व्हीकल्स थे और प्लेन को हाईवे पर लैंड कराते समय एक कार सामने आ गई और इस वजह से हादसा हो गया। हालांकि कार और प्लेन को भी ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।