विदेश

Kazakhstan Plane crash: पायलट की गलती से समुद्र में क्रैश हुआ विमान, कई लोगों की मौत की आशंका

Plane crash: न्यूजीलैंड के माइक्रोनेशिया के एक छोटे द्वीप में पायलट की गलती के कारण एक विमान समुद्र में क्रैश हो गया। विमान हादसे में कई लोगों की मौत होने का अंदेशा है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 05:44 pm

M I Zahir

kazakhstan plane crash

Kazakhstan Plane crash: न्यूजीलैंड के माइक्रोनेशिया के एक छोटे द्वीप में शुक्रवार को पायलट की गलती से (Pilot error) एक विमान समुद्र में क्रैश हो गया। विमान दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की आशंका है। अधिकारियों के मुताबिक, एयर न्यूगिनी का बोइंग 737 लैंडिंग के दौरान रनवे से भटक गया (runway mistake)था। इसके बाद पायलट ने अनियंत्रित विमान समुद्र में क्रैश कर (Plane Crash) दिया। इस फ्लाइट में 47 लोग सवार थे। इनमें से 35 यात्री और 12 क्रू मेम्बर थे। विमान गिरने के बाद सभी यात्री तैर कर (rescue by swimming) विमान से दूर चले गए। इन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग अपनी नाव लेकर पहुंचे। ऐसा बताया गया है कि खराब मौसम (bad weather) के कारण दुर्घटना हुई।

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

इस विमान दुर्घटना की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को विमान से बाहर निकल कर किनारे की ओर तैरते हुए देखा जा सकता है। एयरलाइन के मुताबिक, क्रैश में कोई हताहत नहीं हुआ। यह विमान माइक्रोनेशिया की राजधानी फोनपेइ से पोर्ट मोर्सबी जा रहा था। इसी दौरान मौसम बहुत खराब हो गया और कम नजरह आने की वजह से पायलट रनवे में लैंडिंग में चूक गया।

तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है रनवे

एयरलाइन के अनुसार, जिस विमान के साथ यह हादसा हुआ, वह इस साल की शुरुआत में एक कार्गो विमान के साथ टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था, लेकिन रिपेयर के बाद वह फिर से यात्री विमान के रूप में ऑपरेशन में लगा दिया गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी में गिरने से पहले ही विमान लैंडिंग के लिए बहुत नीचे आ चुका था। साथ ही यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट का रनवे भी प्रशांत महासागर के अन्य देशों के रनवे से बहुत छोटा (1831 मीटर लंबा ) है, और यह तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।

दुर्घटना स्थल से जानकारी

सुबह एक एयर न्यूगिनी बोइंग 737-800 विमान ने प्रशांत महासागर के एक लैगून में क्रैश लैंडिंग की, जिसमें विमान में सवार सभी 47 यात्री और चालक दल को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। यह विमान चुक द्वीप (Chuuk Island) पर रनवे के पास लैंडिंग करने की कोशिश करते हुए पानी में गिर गया। यह घटना माइक्रोनेशिया के फेडेरेटेड स्टेट्स में हुई। रेडियो न्यूज़ीलैंड द्वारा प्रकाशित वीडियो और ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में आधे पानी में डूबे विमान को छोटे स्पीडबोट्स से घिरा हुआ दिखाया गया है। एयर न्यूगिनी का कहना है कि एयरलाइन “यात्री और चालक दल का ध्यान रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है। ध्यान रहे कि एयर न्यूगिनी, जो पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय एयरलाइन है, 1973 से संचालन में है।
ये भी पढ़ें: Year ender 2024: विदा होते साल में विश्व के कौन-कौन से नेता दुनिया से रुख़सत हुए, जानिए

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया पर क्या असर पड़ेगा ? अब अवैध अप्रवासी भारतीयों का क्या होगा ?

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Kazakhstan Plane crash: पायलट की गलती से समुद्र में क्रैश हुआ विमान, कई लोगों की मौत की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.